कोटा में अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अनंत चतुर्दशी पर महाराष्ट्रीय समाज कोटा द्वारा आयोजित 90वें सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव के अंतिम दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मुख्य बाजार से होते हुए किशोर सागर तालाब पर विसर्जन किया गया। शोभा यात्रा में सभी समाज बंधु पारंपरिक वेश भूषा में थे तथा यात्रा का जगह जगह स्थानीय व्यापारियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।
साथ ही शोभा यात्रा में कई अखाड़े ने अपनी प्रस्तुति दिखाकर जनता के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे। अखाड़ों की कई महिलाओं ने भी हैरतअंगेज कर्तव्य दिखाएं । 10 दिनों तक चले गणेश उत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। गणेश उत्सव के दौरान बाहर से आए कलाकारों ने भी अपना रंग जमाया तथा स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।