कोटा पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करता हैः मयंक मोटवानी
जेईई एडवांस्डः एआईआर 05
संस्थानः रिलायबल इंस्टीट्यूट
पिताः कमलेश कुमार मोटवानी (जनरल मैनेजर, वेलस्पन)
मांः सुनीता मोटवानी
जन्मतिथिः 2 अप्रैल 2004
रिलायबल इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट मयंक मोटवानी ने जेईई एडवांस्ड-2022 में ऑल इंडिया रैंक 05 प्राप्त की है। मयंक ने बताया कि कोटा एक ऐसा शहर है, जहां हर तरफ मोटिवेशन है, ये शहर आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, आपको जीवन में कुछ करने के लिए मोटिवेट करता है। देशभर के टॉपर्स यहां आकर इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। ऐसे में आपका कम्पीटिशन का दायरा बढ़ जाता है। नेशनल लेवल का कम्पीटिशन कोटा में मिलता है। स्टूडेंट्स के बीच रहने से आपको बेस्ट पीयर ग्रुप मिलता है और सभी एक-दूसरे से बेहतर करने की कोशिश करते हैं। मैं अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट रिलायबल इंस्टीट्यूट को देना चाहूंगा। क्योंकि एक्सपीरियंस्ड फैकल्टीज का साथ मिला जिन्होनें, हमेशा मुझे सपोर्ट किया। मैं स्ट्रेटेजी बनाकर पढ़ाई करता था और तीनों विषयों को बराबर समय देता था। डेली होमवर्क के अलावा रिवीजन और बार-बार क्वेश्चंस को सॉल्व करने की प्रेक्टिस करता था। रोज करीब 8-9 घंटे सेल्फ स्टडी करता था। अब आईआईटी मुम्बई से सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं। मैं अपने बड़े भाई से काफी मोटिवेट होता हूं, वो आईआईटी बीएचयू से बीटेक है और फिलहाल वर्जिनिया टेक यूनिवर्सिटी, यूएस से पीएचडी कर रहे हैं। 12वीं कक्षा 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं कक्षा में 91.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। केवीपीवाय एसए स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक-1 एवं एसएक्स स्ट्रीम में ऑल इंडिया रैंक-6 हासिल की थी। इंडियन नेशनल एस्ट्रोनोमी ओलंपियाड, इंडियन नेशनल फिजिक्स ओलंपियाड एवं इंडियन नेशनल कैमिस्ट्री ओलंपियाड क्वालिफाई किए। इसके अलावा 9वीं कक्षा में एनएसईजेएस परीक्षा में स्टेट टॉपर रह चुका हूं। परिवार मूलतः मध्यप्रदेश के भोपाल से है।