July 27, 2024

रेजोनेंस के 8 क्लास रूम विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड में टॉप 60 में रैंक हासिल की

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश भर में विख्यात रेजोनेंस संस्थान के विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड 2022 में एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया है ।

संस्थान के आई विजेता ऑनलाइन बैच के छात्र कार्तिकेय पॉलिशेट्टी ने अखिल भारतीय वरीयता 6 प्राप्त की जबकि धीरज कुरुकुंडा ने ए आई आर 8 प्राप्त की । अन्य विद्यार्थी जिन्होंने टॉप 60 ऑल इंडिया रैंक में स्थान बनाया उनमें दिव्यांशु मालू एआईआर 11, अभिजीत आनंद ए आई आर 15, संस्कार शौर्य ए आई आर 35, अनिरुद्ध गर्ग एआईआर 50, सौमित्र नायक एआईआर 54 एवं कनिष्क शर्मा एआईआर 58 शामिल हैं ।

संस्थान के 8 विद्यार्थियों ने अखिल वरीयता क्रम की शीर्ष 60 वरियता में स्थान बनाया जबकि 14 विद्यार्थी शीर्ष 200 में रहे । इनमें से कुछ विद्यार्थियों ने रेजोनेंस के विशेषज्ञ फैकल्टी मेंबर द्वारा ऑनलाइन कोचिंग प्राप्त की ।

कुछ विद्यार्थियों आईआईटी जोनल टॉपर भी रहे जिनमें अभिजीत आनंद और कनिष्क शर्मा क्रमशः आईआईटी गुवाहाटी व आईआईटी कानपुर जोन के टॉपर रहे । इनके अलावा आदित्य अजय ने गुवाहाटी जोन में तीसरी वरीयता प्राप्त की दिव्यांशु मालू ने भुवनेश्वर जॉन में दूसरी तथा कार्तिकेय पॉलिशेट्टी व धीरज कुरुकुंडा आईआईटी मद्रास जोन में चौथे व पांचवें स्थान पर रहे ।

इन विद्यार्थियों के अलावा मयंक मोटवानी जिन्होंने अखिल भारतीय वरीयता 5 प्राप्त की, उन्होंने कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक रेजोनेंस के प्री फाउंडेशन करियर केयर प्रोग्राम डिवीजन में क्लासरूम कार्यक्रम से जुड़ कर पढ़ाई की एवं कक्षा दसवीं तक वह उनका जेईई एडवांस्ड का 50% पाठ्यक्रम पूरा करवा दिया गया था ।

सभी विद्यार्थियों व फैकल्टी मेंबर्स ने इस शानदार रिजल्ट पर खुशी व्यक्त की । एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर एवं विद्यार्थियों के साथ डांस करके इस सफलता का जश्न मनाया ।

श्री आर के वर्मा, प्रबंध निदेशक ने सभी सफल विद्यार्थियों को एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *