July 27, 2024

धोखाधडी कर भूखंड बेचने के मामले में भीमगंजमंडी के दो भूमाफिया गिरफ्तार. आरोपी न्यू क्लॉथ मार्केट का अध्यक्ष भी है

Photo

कोटा। बोरखेड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर भूखण्ड के मामले में भीमगंजमंडी निवासी आरोपी न्यू क्लॉथ मार्केट के अध्यक्ष तेजेंद्र पाल सिंह उर्फ रिंपी एवं राजेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौर के अनुसार आरोपी तेजेंद्र पाल सिंह उर्फ रिंपी एवं राजेन्द्र गुप्ता ने कृषि भूमि पर बजाज रेजीडेंसी के नाम पर कॉलोनी काट कर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सस्ते प्लाट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की।

इस संबंध में परिवादिया ज्योति देवी मखीजा निवासी बोरखेड़ा ने आरोपियों के खिलाफ बोरखेड़ा थाने में बजाज रेजीडेंसी में भूखंड के कूट रचित दस्तावेज देकर 8 लाख 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी तेजेन्द्र पाल सिंह उर्फ रिंपी एवं राजेन्द्र गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौर ने बताया कि आरोपीयों ने लगभग 150 से अधिक भूखंड लोगों को धोखाधड़ी कर बेचे हैं। आरोपी तेजेन्द्र पाल सिंह राजेंद्र गुप्ता के नाम से ही जमीन की खरीद फरोख्त करता है। तेजेन्द्र पाल सिंह उर्फ रिंपी व राजेन्द्र गुप्ता के अब तक पांच अलग – अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *