July 27, 2024

अजमेर, 08 सितम्बर। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के अजमेर आगमन पर परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का गुरूवार को अजमेर आना हुआ। उनके आगमन पर सर्किट हाउस में सम्भागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री रूपीन्दर सिंघ, जिला कलक्टर श्री अंश दीप एवं पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम जाट ने स्वागत किया। उनके साथ अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री अक्षय गोदारा तथा नगर निगम के आयुक्त श्री सुशील कुमार सहित अधिकारी भी उपस्थित थे।

इसके साथ ही पर्यटन विभाग द्वारा लोक कलाओं के साथ राजस्थानी परम्परा के अनुसार अभिवादन किया गया। प्रसिद्ध नगाड़ा वादक श्री नाथूलाल सोलंकी तथा कच्छी घोड़ी लोक नृत्य की प्रस्तुति श्री सोहन लाल भाट के दल ने दी। दरगाह में जियारत के उपरान्त संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री रूपीन्दर सिंघ, जिला कलक्टर श्री अंश दीप एवं पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम जाट ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को जयपुर के लिए विदा किया।

ये रहे डेलीगेशन में
प्रधानमंत्री श्रीमती हसीना के साथ 60 व्यक्तियों का डेलीगेशन आया। इसमें उच्चायुक्त, मंत्रीगण, उद्योग, व्यवसाय तथा प्रेस से जुड़े व्यक्ति शामिल थे। लिबरेशन एण्ड वार मामलात मंत्री श्री ए.के.एम.मुजमिल हक, रेलवे मंत्री श्री मोहम्मद नरूल इस्लाम सुजान, जल संसाधन मंत्री श्री जहीद फारूखी, आर्थिक एवं वित्त सलाहकार डॉ. मशीउर्र रहमान, विदेश मामलात राज्य मंत्री श्री मोहम्मद सहरयार आलम, वाणिज्य मंत्री श्री टीपू मुंशी, वित्त मामलात सलाहकार श्री सलमान फजलुर रहमान, आईसीटी राज्य मंत्री श्री जूनायद अहमद पलक तथा एफबीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहम्मद जसीम उद्दीन, बंगाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के निदेशक श्री जेस्मीन अख्तर, बांग्लादेश गारमेण्ट मन्यूफेक्चर्स एण्ड एक्सपोर्टस एसोसिएसन के अध्यक्ष श्री फारूख हसन, मेट्रोपोलीटिशीयन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री सैफुल इस्लाम तथा उच्चायुक्त श्री मोहम्मद इमरान एवं श्री विक्रम के. दुरईस्वामी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *