July 27, 2024

देश भर के यूटूबर से मिलने के लिए निवेशकों की लगी कतारें
आज कोटा UIT ओडिटोरियम श्रीनाथपूरम में निवेशक जागरूकता की मास्टरक्लास का आयोजन सी.ए. अनन्त लढ़ा फाउन्डर इन्वेस्ट आज फोर कल द्वारा किया गया जिसमें देश भर के चर्चित यू-ट्यूबर्स निवेश, मोटिवेशन एवंम आय वृद्धि, शेयर बजार में धन कमाने की स्ट्रेटजी के बारे में सेमिनार एवंम ग्रुप डिस्कसन साथ ही कोटा के निवेशको के सामान्य सवालो का जवाब भी उक्त सेमिनार में दिया गया

आज से पांच वर्ष पूर्व कोटा निवासी सी.ए. अनन्त लढा द्वारा निवेशक जागरुगता कार्यक्रम की शुरुआत भौतिक निवेशक जागरूकता कार्यक्रम की शरुआत की गई थी, जो कि यू-ट्यूब एवंम सोशल मीडिया के माध्यम से आज देश विदेश के 25 लाख से अधिक लोगो को निवेश हेतु जागरूकता देने में कामयाब हुए है। अनन्त लढ़ा एवंम पंकज लढा द्वारा प्रकाशिक पुस्तक “13 Swing trading strategies” जो कि हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो भाषाओं में Amazon पर बेस्ट सेलर बुक से नवाजी गई है।

सी.ए. अनन्त लढा द्वारा कोटा में निवेशको को लाभान्वित करने हेतु इस सेमिनार का आयोजन किया गया जिनसे निम्न लिखित प्रसिद्ध यू-ट्यूबर्स द्वारा सेशन लिया गया
ऋषभ जैन – श्रम कानून सलाहकार, मनदीप गिल – श्रम कानून, अरविंद अरोड़ा – ए2 मोटिवेशन, प्रांजल कामरा- फिनोलोजी, अनंत लढा- इन्वेस्ट आज फॉर कल, सुभाषिश पाणि – पॉवर ऑफ स्टॉक, पुष्कर राज ठाकुर- बिजनेस कोच, पीआर सुंदर- मार्केट एनालिस्ट, राज शमानी- फिगरिंग आउट क्लिप्स, अभिषेक कर – अभिषेक कर, प्रिया जैन- फिनोलॉजी लीगल, आशीष सोमैया- व्हाइट ओक एएमसी, गुंजन- गुंजन शाउट्‌, कंचन- अंग्रेजी कनेक्शन, मुकुल अग्रवाल- मुकुल अग्रवाल, नीतीश राजपूत- नीतीश राजपूत, हिमेश मदान- हिम-ईश मदान, पंकज लड्ढा

इन सभी यू-ट्यूबर्स के लाखों की संख्या में फोलोअर्स एवं स्वस्काइबर्स है जिन्हें सुनकर निवेशक शेयर मार्केट की बारिकिया समझ रहे है और सम्पति निर्माण कर रहे है एवं साथ ही शेयर मार्केट मे मोजूद रिस्क से भी अपना बचाव कर रहे है
कार्यक्रम के आगाज का समय 10 बजे था लेकिन देश विदेश से आये हुए निवेशक 8 बजे से ही यूआईटी ऑडिटोरियम के सामने अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड लेकर एकत्रित हो गए जैसे ही 9 बजे गेट खुले लोग आतुर थे अपने जानने वाले अपने फेवरेट यूट्यूबर से मिलने के लिए। सही समय पर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ श्री राजाराम लढा ने सबका स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने संदेश दिया ओवर ट्रेडिंग शेयर बाजार का कैंसर है। जब भी काम करे ओवर ट्रेडिंग से बचे उसके बाद संजाल कावरा का सेशन था उन्होंने फंटामेंटल के जरिए ये बताया कि फ्यूचर विनर्स को किस तरह से आइडेंटी फाई किया जाता हैं जो आपके लिए संपति का निर्माण कर सके। उनके बाद में मिस्टर अनंत लढा ने बल्क डिग्री पर शेयर बाजार में स्विंग ट्रेडिंग की स्ट्रेटेजी पर विवरण दिया और कहा हर महीने कम से कम एक या दो बल्क मिलती हैं जिसमे इंवेस्टर 3 से 5% पैसा एक ही दिन में कमाया जा सकता है। तत्पश्चात आशीष सोमाया जो व्हाइट टोक के सीओ है उन्होंने बताया कि किस तरह से 1970 में राइट कंट्री यूएस हुआ करती थीं वैसे ही 2022 में राइट कंट्री इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आपका देश भारत है यह देश अपने फोर्थ गेयर में आ चुका है और आश्चर्य नहीं होगा ये विश्व से अलग चलते हुए नई ऊंचाईया छुएगा। तत्पश्चात पुष्कर राज ठाकुर ने बिजनेस से रिलेटेड किस तरह से ऑप्शन स्ट्रेटेजी को यूज करते हुए आयरन कांडर को स्ट्रेटेजी जो निवेशकों का रेगुलर इनकम जेनरेट करने में फायदेमंद होगा। क्लासप्लास के सीओ गौरव ने बताया कि जितने भी ये इंवेस्टर जागरूकता फैलाने वाले हैं कंटेंट क्रिएटर है उनको सर्विस देने का ये काम करते है और ये उनके लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में उनकी मदद करते हैं। तत्पश्चात साउथ से पधारे पीआर सुंदर ने बताया कि ऑप्शन में बस यह देखा नही जाता ऑप्शन ट्रेडिंग अपने आप में बहुत वारेन बाफिट्ट भी इसी को फॉलो करते हैं, यूटूबर मुकुल अग्रवाल ने ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी पर प्रकाश डाला एवं निवेश गुरु पंकज लढा ने फ्यूचर ट्रेडिंग एल्गो के बारें में विस्तार से जानकारी दी अरविन्द अरोरा, अभिषेक कार, हिमेश मदन, गुंजन, प्रिया जैन, नितीश राजपूत, हर्ष मल्होत्रा अदि ने भी निवेश को लेकर अपने विचार प्रकट किये कार्यक्रम के अंत में अनंत लढा ने सभी का आभार प्रकट किया